जरुरी जानकारी | मेकमायट्रिप ‘हॉलिडे विशेषज्ञों’ में महिला टीम को बढ़ाएगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. ऑनलाइन यात्रा-पर्यटन फर्म मेकमायट्रिप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी योजना ‘हॉलिडे विशेषज्ञों’ में पूरी तरह महिलाओं की टीम को बढ़ाने की है।
नयी दिल्ली, 23 जून ऑनलाइन यात्रा-पर्यटन फर्म मेकमायट्रिप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी योजना ‘हॉलिडे विशेषज्ञों’ में पूरी तरह महिलाओं की टीम को बढ़ाने की है।
कंपनी ने कहा कि इन्होंने बीते वित्त वर्ष में अब तक सबसे अधिक पैकेज की बिक्री की और लगातार वृद्धि दर की है।
मेकमायट्रिप ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में महिला फ्रीलांसरों की टीम ने ‘हॉलिडे विशेषज्ञों’ के रूप में सेवा देते हुए लगभग दो लाख यात्रियों के लिए पैकेज तैयार करने में मदद की।
यह आंकड़ा इन विशेषज्ञों द्वारा पिछले 10 से अधिक वर्षों में बेचे गए पैकेजों में सबसे अधिक है।
बयान में कहा गया कि लगातार वृद्धि से प्रेरित होकर आने वाले महीनों में मेकमाईट्रिप फ्रैंचाइजी नेटवर्क का विस्तार करेगी और देश भर में ‘हॉलिडे विशेषज्ञों’ की संख्या में बढ़ोतरी करेगी।
हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि ‘हॉलिडे विशेषज्ञों’ में पूरी तरह महिलाओं की टीम की संख्या कितनी बढ़ाई जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)