देश की खबरें | रासायनिक कारखाने में भीषण आग, दमकल की 32 गाड़ियों की मदद से सात घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. थाना बादलपुर क्षेत्र स्थित एक रासायनिक कारखाने में रविवार तड़के भीषण आग लग गई जिस पर दमकल कर्मियों ने सात घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। आग में कोई जनहानि होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

नोएडा, 12 जनवरी थाना बादलपुर क्षेत्र स्थित एक रासायनिक कारखाने में रविवार तड़के भीषण आग लग गई जिस पर दमकल कर्मियों ने सात घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। आग में कोई जनहानि होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की 32 गाड़ियां भेजी गईं और सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इसमें कोई जनहानि होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र स्थित बांके बिहारी केमिकल फैक्टरी में आज तड़के सवा तीन बजे के करीब शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर से करीब 32 अग्निशमन वाहनों को मौके पर बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग से करोड़ों रुपये का माल जल गया। चौबे ने बताया कि आग में कोई जनहानि की अभी तक कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि जब कारखाने में आग लगी तब वहां कुछ लोग काम कर रहे थे, लेकिन वे सब सकुशल बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि अभी भी कारखाने से रह रहकर धुआं उठ रहा है और एहतियात के तौर पर कुछ दमकल वाहन मौके पर तैनात रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

कारखाने में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में धुंआ फैल गया, जिसकी वजह से लोगों ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की। कारखाने में आग की वजह से आसपास के अन्य कारखानों और स्थानीय लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार कारखाने में जब आग लगी थी, उस समय कारखाने के अंदर रखे ड्रम रह रहकर बम की तरह फट रहे थे, जिससे आसपास के लोग काफी देर तक दहशत में रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\