देश की खबरें | महारौली हत्याकांड: दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची वसई, श्रद्धा के दोस्त का बयान दर्ज किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस के एक दल ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में श्रद्धा वालकर के गृहनगर वसई में उसके घनिष्ठ मित्र का बयान दर्ज किया।

मुंबई, 18 नवंबर दिल्ली पुलिस के एक दल ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में श्रद्धा वालकर के गृहनगर वसई में उसके घनिष्ठ मित्र का बयान दर्ज किया।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से पुलिस का चार सदस्यीय दल मुंबई के समीप वसई में मानिकपुर थाने पहुंचा और उसने वालकर के मित्र लक्ष्मण नाडर का बयान दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि यह दल उन स्थानीय पुलिस अधिकारियों का भी बयान दर्ज करेगा जिन्होंने वालकर के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी गुमशुदगी शिकायत रिकार्ड की थी तथा उसके सह-जीवन साथी (लिव-इन पार्टनर) आफताब पूनावाला से पूछताछ की थी। पूनावाला श्रद्धा की हत्या का आरोपी है।

श्रद्धा वालकर की नृशंस हत्या का मामला सामने आने से करीब 15 दिन पहले पूनावाला के परिवार वसई से चले गये थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार तब पूनावाला अपने परिवार को वसई स्थानांतरित करने में मदद के लिए आया था। उन्होंने कहा कि उसके (पूनावाला के) रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जाएगा।

मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह दिल्ली पुलिस का मामला है और हम उसे सभी जरूरी सहायता प्रदान करेंगे।’’

दिल्ली पुलिस के अनुसार पूनावाला ने 18 मई की शाम को श्रद्धा वालकर (27) की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\