जरुरी जानकारी | महिंद्रा का पहले साल 20,000 इलेक्ट्रिक एसयूवी वितरित करने का लक्ष्य
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) लिमिटेड का अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी 'एक्सयूवी400' के बाजार में आने के पहले साल में 20,000 इकाइयां वितरित करने का लक्ष्य है। इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है।
नयी दिल्ली, 16 जनवरी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) लिमिटेड का अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी 'एक्सयूवी400' के बाजार में आने के पहले साल में 20,000 इकाइयां वितरित करने का लक्ष्य है। इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है।
एम एंड एम ने सोमवार कहा कि कंपनी ने सितंबर, 2022 में एक्सयूवी400 को पेश किया था। इसे पहले चरण में 34 शहरों में दो संस्करण-'ईएल' तथा 'ईसी' के साथ पेश किया गया।
कंपनी ने बयान में कहा कि एक्सयूवी400 की बुकिंग 26 जनवरी 2023 से शुरू होगी। इसके 'ईएल' संस्करण के लिए आपूर्ति मार्च 2023 से और 'ईसी' संस्करण की आपूर्ति दिवाली के समय शुरू होगी।
ईसी संस्करण दो चार्जर विकल्पों- 3.3 किलवॉट और 7.2 किलोवॉट के साथ उपलब्ध होगा। इसके 3.3 किलोवॉट की कीमत 15.99 लाख रुपये और 7.2 किलोवॉट की कीमत 16.49 लाख रुपये है।
वहीं इसके ईएल संस्करण की कीमत 18.99 लाख रुपये है।
बयान में कहा गया है कि मॉडल के प्रत्येक संस्करण- ईसी और ईएल की शुरुआती कीमतें पहली 5,000 बुकिंग के लिए ही लागू हैं।
एमएंडएम ने कहा, ''सेमीकंडक्टरों की मांग और आपूर्ति तथा बैटरी पैक की उपलब्धता के बीच संरचनात्मक अंतर की चुनौतियों के बीच हमने एक्सयूवी400 की पेशकश के एक साल के अंदर ही इसकी 20,000 इकाइयां वितरित करने का लक्ष्य रखा है।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)