महायुति के नेता, भाजपा नेतृत्व तय करेगा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा: चंद्रशेखर बावनकुले

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि महायुति नेता और भाजपा नेतृत्व यह तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

Chandrashekhar Bawankule (img: tw)

मुंबई, 24 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि महायुति नेता और भाजपा नेतृत्व यह तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है और इसकी प्रदेश इकाई के प्रमुख नाना पटोले मात्र 200 मतों के अंतर से चुनाव जीते हैं. महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी. चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किये गए.

महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल है. विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) सिर्फ 46 सीट ही जीत सका. एमवीए में कांग्रेस, राकांपा(एसपी) और शिवसेना(उबाठा) शामिल हैं. बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाज के सभी वर्गों ने भाजपा का समर्थन किया. राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि महायुति नेता और भाजपा नेतृत्व इस पर फैसला करेगा. यह भी पढ़ें : Brajesh Pathak on Akhilesh Yadav: यूपी की जनता ने सपा को नकारा, अखिलेश यादव स्वीकार नहीं कर पा रहे हार; ब्रजेश पाठक

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए किसी भी पार्टी को पर्याप्त सीट नहीं मिलने के लिए कांग्रेस के झूठ को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद किसी को नहीं मिल सकेगा, क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन के बाहर कोई भी दल इसके लिए अनिवार्य 29 सीट हासिल नहीं कर सका है. बावनकुले ने कहा कि भाजपा की महाराष्ट्र इकाई राज्य में 1.51 करोड़ नए प्राथमिक सदस्य बनाने का अभियान शुरू करेगी.

Share Now

\