देश की खबरें | ‘महायुति’ ने महाराष्ट्र को पीछे धकेला, विधानसभा चुनाव में उसकी करारी हार होगी: कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति को लेकर सोमवार को सत्तारूढ़ ‘महायुति’ पर निशाना साधा और उस पर प्रदेश को पीछे धकेलने वाला तथा सरकारी खजाने से लूट के साझा हित पर बना एक राजनीतिक गठबंधन करार दिया।

नयी दिल्ली, 30 सितंबर कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति को लेकर सोमवार को सत्तारूढ़ ‘महायुति’ पर निशाना साधा और उस पर प्रदेश को पीछे धकेलने वाला तथा सरकारी खजाने से लूट के साझा हित पर बना एक राजनीतिक गठबंधन करार दिया।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ‘महायुति’ की आगामी विधानसभा चुनाव में करारी हार होगी तथा कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की जीत होगी।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लोकसभा चुनाव में पूरे महाराष्ट्र में महायुति के उम्मीदवारों को मिली करारी हार के बाद, ‘खोखा सरकार’ के रणनीतिकार अपना भविष्य बचाने के लिए ‘लडकी बहिन योजना’ लेकर आए। यह पूरी तरह से एक राजनीतिक चाल थी। इसे राज्य की अर्थव्यवस्था के संबंध में बिना किसी पूर्व विचार या चिंता के ही पेश कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकार किया है कि महाराष्ट्र इतने वित्तीय संकटों से जूझ रहा है कि वह अन्य योजनाओं के लिए सब्सिडी का भुगतान नहीं कर सकता है।’’

उन्होंने दावा किया कि ‘‘आपातकालीन फंड की कमी" के कारण, आत्महत्या से मरने वाले किसानों के परिवारों के लिए सहायता रद्द कर दी गई।

रमेश ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र का राजकोषीय घाटा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक और कुल क़र्ज़ का बोझ सात लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो राज्य के जीडीपी का लगभग 20 प्रतिशत है और भारत में दूसरा सबसे बड़ा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘महायुति’ खरीद-फरोख्त और पर्दे के पीछे की राजनीति से चलने वाली सरकार है तथा इसकी न तो सार्वजनिक वैधता है और न ही इसमें शासन करने की क्षमता है।

रमेश ने कहा, ‘‘यह राज्य के खजाने से लूट के साझा हित पर बना एक राजनीतिक गठबंधन है। उन्होंने ऐसा हाल कर दिया है कि एक दशक तक देश का अग्रणी राज्य रहने वाला महाराष्ट्र अन्य शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों से पीछे हो गया है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘महायुति की करारी हार होने वाली है। आने वाली एमवीए सरकार महाराष्ट्र की आर्थिक विकास की कहानी फिर से लिखेगी, इसे राजकोषीय कुप्रबंधन से बचाएगी और महाराष्ट्र के लोगों को मौजूदा सब्सिडी प्रदान करेगी एवं अपने अन्य वादे पूरे करेगी।’’

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\