देश की खबरें | महाराष्ट्रः महिला और तीन बच्चे मृत मिले, शव देखने के बाद पति ने जहर पीया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अकटूबर से लापता एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव सड़ी-गली हालत में पछपुर के जंगल से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 11 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अकटूबर से लापता एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव सड़ी-गली हालत में पछपुर के जंगल से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि चारों की मौत पारिवारिक कलह का नतीजा हो सकती हैं, क्योंकि महिला के पति ने इनके लापता होने से कुछ दिन पहले ही कथित रूप से दूसरी शादी की थी।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसानों के आराम के लिए लाई गई फूट मसाजर, देखें तस्वीरें.

पडघा थाने के निरीक्षक डीएम काटके ने बताया कि रंजना बागड़ी (30) और उनकी दो बेटियों एवं एक बेटे (सब की उम्र छह साल से 12 साल के बीच है) के शव बृहस्पतिवार को जिले के भिवंडी तालुका के पछपुर के जंगलों में मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि शवों को महिला के पति श्रीपत बागड़ी के बड़े भाई ने देखा जो जंगल में लकड़ी लेने गए थे।

यह भी पढ़े | Online Betting App Scam: ईडी की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राष्ट्रीय हवाला रैकेट मामले में क्रिप्टोकरेंसी व्यापारी नाइसर कोठारी गिरफ्तार.

उन्होंने बताया कि दो शव जमीन पर पड़े थे जबकि महिला और उनका बेटा फंदे से लटके हुए थे।

पुलिस उपाधीक्षक दिलीप गोडबोले ने बताया कि श्रीपत बागड़ी राजमिस्त्री का काम करता है और शवों को देखने के बाद बागड़ी और उसकी दूसरी पत्नी ने जहर पी लिया।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ 20 अक्टूबर को घर छोड़ दिया था, क्योंकि श्रीपत ने चार दिन पहले दूसरी शादी कर ली थी।

गांव के अधिकारी के. पर्धी ने बताया कि श्रीपत और उसकी दूसरी पत्नी ने शवों को देखने के बाद जहर पी लिया और उन्हें गंभीर हालत में जेजे अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\