Maharashtra: छात्र से पैसे मांगने के आरोप में विवि ने शिक्षा विभाग प्रमुख को किया निलंबित

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षा विभाग की प्रमुख को छात्रों से पैसे मांगने के आरोप पर निलंबित कर दिया है.

निलंबित (Photo Credits: pixabay)

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 1 अप्रैल : डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षा विभाग की प्रमुख को छात्रों से पैसे मांगने के आरोप पर निलंबित कर दिया है.

एक अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि डॉ. उज्ज्वला भडांगे को एक महिला शोध छात्रा के साथ उनकी कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर 50,000 रुपये की मांग की थी और उन्हें धमकी भी दी थी. यह भी पढ़े : MP Rape Case: रेप के आरोपी महंत की पुश्तैनी घर पर चला शिवराज सरकार का बुलडोजर, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नंगे पांव कराई परेड

उन्होंने बताया कि इस संबंध में छात्र ने बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति से शिकायत की थी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शिकायत के बाद कुलपति डॉ. प्रमोद येओले ने डॉ. उज्ज्वला भडांगे को निलंबित कर दिया.

Share Now

\