पालघर, 13 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पेट्रोल पंप मालिक की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक का शव उसकी कार में बरामद किया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने बुधवार को आरोपी मुकेश खूबचंदानी और अनिल राजकुमार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वे दोनों कथित तौर पर पेट्रोल पंप मालिक रामचंद्र काकरानी से लूटे गए कीमती सामान को बेचने गोरखपुर गए थे।
एमबीवीवी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्ता शिंदे ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक काकरानी 25 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर अपनी कार में मृत मिले थे।
उन्होंने बताया कि उनके चालक खूबचंदानी और दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर उनको अगवा किया और गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी जिसके बाद नकदी, हीरे की अंगूठी और घड़ी लूट ली।
नायगांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(2) (हत्या या फिरौती के लिए अपहरण या अपहरण), 103(1) (हत्या), 309(2) (डकैती) और 238 (साक्ष्य मिटाना या गलत सूचना देना) के तहत मामला दर्ज किया।
अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि खूबचंदानी ने कथित तौर पर नेपाल सीमा के पास के रहने वाले दो साथियों की मदद से काकरानी की हत्या की।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में एक विशेष टीम भेजी गई, जहां स्थानीय पुलिस ने उन्हें बताया कि आरोपी पहले ही नेपाल के लुंबिनी भाग गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी लूटे गए कीमती सामान को पड़ोसी देश में नहीं बेच पाए इसलिए उनमें से दो गोरखपुर आये, जहां उन्हें पकड़ लिया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि दोनों के पास से लूटा गया कीमती सामान बरामद कर लिया गया है जिसकी कीमत 15.17 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि खूबचंदानी के खिलाफ वर्ष 2012 से विभिन्न पुलिस थानों में अपराध दर्ज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)