महाराष्ट्र: नगर निगम कर्मचारी बनकर नशीली दवा बेचने वाले दो गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार एक आरोपी ने पुणे नगर निगम के लोगो वाली खाकी वर्दी पहनी थी, जबकि दूसरे ने स्थानीय निकाय के संरक्षण कर्मचारियों द्वारा आम तौर पर इस्तेमाल किया हुआ एप्रन पहना रखा था।
पुणे, 13 अप्रैल महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थानीय निकाय के कर्मचारी बनकर नशीली दवाएं बेचने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार एक आरोपी ने पुणे नगर निगम के लोगो वाली खाकी वर्दी पहनी थी, जबकि दूसरे ने स्थानीय निकाय के संरक्षण कर्मचारियों द्वारा आम तौर पर इस्तेमाल किया हुआ एप्रन पहना रखा था।
हवेली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘खड़कवासला बांध के पास चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी ने रविवार शाम को इन दोनों लोगों को एक प्लास्टिक की थैली ले जाते हुए पाया। जब बैग की जांच की गई, तो पुलिस को इसके अंदर गांजा मिला।’’
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों में से एक ने किसी कर्मचारी की वर्दी खरीद ली थी, जिसकी हाल ही में मौत हो गई थी।
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे खड़कवासला आए थे।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)