महाराष्ट्र: ठाणे में भीषण सड़क हादसा, पुल से फिसलकर खाई में गिरा ट्रक, चालक को बचाया गया
तीन अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे शहर के कासेली क्षेत्र में सोमवार की सुबह माल से लदा हुआ एक ट्रेलर ट्रक पुल से फिसल कर खाई में गिर गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना खारीगांव टोल प्लाजा के पास सुबह पौने छह बजे हुई. उन्होंने कहा कि ट्रक माल लेकर भिवंडी से जेएनपीटी बंदरगाह जा रहा था. ठाणे महानगर पालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि ट्रक चालक रमेश पांडेय को अग्निशमन कर्मियों ने बचा लिया.
ठाण:- तीन अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे शहर के कासेली क्षेत्र में सोमवार की सुबह माल से लदा हुआ एक ट्रेलर ट्रक पुल से फिसल कर खाई में गिर गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना खारीगांव टोल प्लाजा के पास सुबह पौने छह बजे हुई. उन्होंने कहा कि ट्रक माल लेकर भिवंडी से जेएनपीटी बंदरगाह जा रहा था. ठाणे महानगर पालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि ट्रक चालक रमेश पांडेय को अग्निशमन कर्मियों ने बचा लिया.
बता दें कि मुंबई जून महीने में इसी तरह का एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जहां मुंबई के मरीन ड्राइव पर उस वक्त हुआ जब कुछ लोग कार में सवार होकर ड्राइविंग पर निकले थे. सड़क पूरी तरह से खाली होने पर उन्होंने अपने कार की रफ्तार तेज कर दी. इस दौरान उनका नियंत्रण बिगड़ गया कार सीधे बेस्ट की बस से जा टकराई.
इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए. जिन्हें नजदीक के अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. वहां पर उनका इलाज किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)