देश की खबरें | महाराष्ट्र : गंधक ले जा रहे ट्रक की ऑटोरिक्शा से टक्कर, दो लोगों को मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ कस्बे में बुधवार दोपहर तरल गंधक ले जा रहे एक ट्रक के ऑटोरिक्शा से टकराने पर आग लग गई, जिसके चलते दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ठाणे, 19 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ कस्बे में बुधवार दोपहर तरल गंधक ले जा रहे एक ट्रक के ऑटोरिक्शा से टकराने पर आग लग गई, जिसके चलते दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना अंबरनाथ-पूर्व इलाके में एक नाले के निकट हुई और मरने वाले दोनों लोग ऑटोरिक्शा में सवार थे।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) बालासाहेब पाटिल ने कहा , ''ट्रक अंबरनाथ से शील की ओर जा रहा था। नाले के पास, उसमें कुछ तकनीकी खराबी हुई और ढलान के कारण पीछे की ओर जाने लगा। इस दौरान उसने एक ऑटोरिक्शा को कुचल दिया, जिससे ऑटोरिक्शा का ईंधन टैंक फट गया और दोनों वाहनों में आग लग गई।''

उन्होंने कहा कि इसके कुछ देर बाद ट्रक में रखे गंधक में भी आग लग गई। ऑटोरिक्शा में सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान की जा रही है।

पाटिल ने कहा कि दुर्घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस और अंबरनाथ नगर परिषद के दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग बुझाई।

एक दमकल अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना शाम चार बजे से कुछ देर पहले हुई।

पुलिस ने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्ट-मॉर्टम के लिये स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\