Maharashtra: चोर समझकर युवक को बुरी तरह पीटा, मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोगों के एक समूह ने 25 वर्षीय युवक को कथित तौर पर चोर समझकर मार डाला. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. नारपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात डेढ़ बजे भिवंडी में हुई.
ठाणे, 10 अक्टूबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लोगों के एक समूह ने 25 वर्षीय युवक को कथित तौर पर चोर समझकर मार डाला. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. नारपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात डेढ़ बजे भिवंडी में हुई. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित रमेश मुरली धर्मा को कथित तौर पर चोर समझकर पकड़ लिया. उसके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं.
लोगों के समूह ने धर्मा को कथित तौर पर लोहे की छड़ों, डंडों से बुरी तरह से पीटा और फिर वे वहां से भाग निकले. अधिकारी ने बताया कि धर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : LAC Standoff: पूर्वी लद्दाख में तनाव दूर करने के लिए भारत-चीन के बीच 13वें दौर की वार्ता जारी, जानें इसकी अहमियत
आरोपियों की पहचान पंचगुलाम गुप्ता और उसके नौकरों के तौर पर की गई है. हालांकि प्राथमिकी में आरोपियों की संख्या का जिक्र नहीं है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.