पुणे, 23 सितंबर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के गृह क्षेत्र बारामती क्षेत्र में ‘‘असमान’’ विकास पर सवाल उठाया।
सीतारमण बारामती के तीन दिवसीय दौरे पर हैं जहां से पवार की बेटी सुप्रिया सुले लोकसभा सांसद हैं। सीतारमण भारतीय जनता पार्टी के 'प्रवास' अभियान पर हैं। यह अभियान उन 144 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की जीत दर्ज करने के लिए है, जहां पार्टी कमजोर है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ भी कर रहे हैं, हम उस काम को हर गांव तक ले जाएंगे। सभी योजनाओं को हर लाभार्थी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।’’
एक स्थानीय नेता द्वारा दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए, सीतारमण ने कहा कि उन्होंने समान विकास के बारे में बात की, जो कि होना चाहिए।
सीतारमण ने कहा, ‘‘उन्होंने इतनी स्पष्ट रूप से बात की कि अगर ऐसा अच्छा काम हो रहा है (बारामती शहर में) तो यह हर जगह (निर्वाचन क्षेत्र में) क्यों नहीं हो रहा है। इसलिए यहां भाजपा की भूमिका सामने आती है। हमें वहां पहुंचना है जहां हमारी योजनाएं नहीं पहुंची हैं। हमें यह भी पूछने की जरूरत है कि ये योजनाएं क्यों नहीं पहुंच सकीं।’’
सीतारमण ने कहा कि दिल्ली से पुणे के लिए रवाना होने के बाद से, वह सुन रही हैं कि केवल एक क्षेत्र को सभी सुविधाएं मिल रही हैं और बाकी में कोई विकास नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हर जगह मैं यही सुन रही हूं कि सभी क्षेत्रों में विकास समान रूप से नहीं हो रहा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)