ठाणे, 14 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अब तक 10.15 लाख लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा चुकी है और इनमें से आठ लाख से अधिक लोग संक्रमित नहीं पाए गए।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को संक्रमण के 959 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1.94 लाख हो गई है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोविड-19 से 39 मरीजों की मौत हो गई जिससे यहां संक्रमण से मृतकों की संख्या 4,913 पर पहुंच गई।
जिले में अभी कोविड-19 के 14,548 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)