Maharashtra: दुष्कर्म के मामले में शिवसेना नेता केदार दीघे के ‘दोस्त’ के खिलाफ लुकआउट नोटिस

पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली के कारोबारी रोहित कपूर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कपूर के ‘मित्र’ और शिवसेना नेता केदार दीघे को भी जांच के लिए बुलाया जा सकता है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

मुंबई: पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली के कारोबारी रोहित कपूर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कपूर के ‘मित्र’ और शिवसेना नेता केदार दीघे को भी जांच के लिए बुलाया जा सकता है. दीघे पर शिकायतकर्ता महिला को धमकाने का आरोप है. उल्लेखनीय है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को ठाणे जिले की पार्टी इकाई के अध्यक्ष के तौर पर दीघे को नामित किया था.

पार्टी ने ठाणे जिले की शिवसेना इकाई के अध्यक्ष रहे नरेश महास्के को बागी नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति निष्ठा व्यक्त करने पर निष्कासित कर दिया था. उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीय एक महिला ने कपूर पर परेल इलाके के एक पंच सितारा होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उसकी शिकायत पर मंगलवार को मुंबई के एन.एम.जोशी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. दीघे के खिलाफ भी आपराधिक धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला के मुताबिक कपूर के ‘दोस्त’ दीघे ने घटना को सार्वजनिक करने की धमकी दी थी. यह भी पढ़े: शिवसेना नेता रघुनाथ कुचिक पर 24 वर्षीय लड़की ने लगाया रेप व जबरन गर्भपात का आरोप, पुणे में केस दर्ज

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने कपूर के खिलाफ हवाई अड्डों पर लुकआउट नोटिस जारी किया है ताकि वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सके। हम सबूत एकत्र करने के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरें भी खंगाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अबतक दीघे को कोई नोटिस या समन नहीं भेजा गया है, लेकिन संभव है कि उन्हें जांच के लिए बुलाया जाए. अधिकारी ने बताया कि पुलिस महिला के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल रिकॉर्ड(सीडीआर) निकालेगी ताकि पता लगाया जा सके कि कथित घटना के बाद दीघे ने उसे फोन किया था या नहीं.

पुलिस ने बताया कि महिला होटल में ‘क्लब एंबेस्डर’ के तौर पर काम करती थी और शिकायत के मुताबिक कपूर ने 28 जुलाई को उसे अपने कमरे में बुलाया और कहा कि वह क्लब की सदस्यता लेने का इच्छुक है और दुष्कर्म किया. महिला ने आरोप लगाया कि सोमवार को वह कपूर से दोबारा मिली और उसने (कपूर) मुंह बंद रखने के लिए पैसे लेने की पेशकश की जिसे उसने (महिला ने) खारिज कर दिया. महिला ने दावा किया कि इसके बाद शिवसेना नेता केदार दीघे ने उसे फोन किया और धमकी दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\