COVID-19 Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,46,777 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के 8,623 नए मामले आए और 51 मौतें हुईं. अधिकारी ने कहा कि महामारी के कारण राज्य में मौत का आंकड़ा 52,092 तक पहुंच गया.
पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया. नागपुर, बुलढाणा और यवतमाल में भी सप्ताहांत लॉकडाउन लगा दिया गया है. अधिकारी ने कहा, "वायरस अब ज्यादातर शहरों और जिलों में फैल गया है.उदाहरण के लिए, अकोला प्रमंडल में आज 1,364 मामले आए हैं, अकोला जिले, अकोला शहर, अमरावती जिले और शहर, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम सहित इसके सभी हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या तीन अंकों में रही. यह भी पढ़े: COVID-19 Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में एक दिन बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में पाए गए 6218 नए केस, 51 की हुई मौत
Maharashtra reported 8,623 new COVID-19 cases, 3,648 recoveries, and 51 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 21,46,777
Total recoveries: 20,20,951
Death toll: 52,092
Active cases: 72,530 pic.twitter.com/ucva3a4QDD
— ANI (@ANI) February 27, 2021
मुंबई शहर में 987 नए मामले आए और चार नयी मौतें हुईं, इन नए मामलों के साथ महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,866 तक पहुंच गए और मृतकों की संख्या 11,470 हो गई. शनिवार को अस्पतालों से 3,648 कोरोना वायरस रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 20,20,951 हो गई. राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 72,530 है. राज्य भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1,61,99,818 नमूनों की जांच की गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)