Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों, कपास की कीमतों को नजरअंदाज किया- नेता अंबादास दानवे
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अंबादास दानवे ने महाराष्ट्र में कपास की कीमतों पर फैसला न लेने के लिए शुक्रवार को एकनाथ शिंदे सरकार की आलोचना की.
नागपुर, 31 दिसंबर : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) ने महाराष्ट्र में कपास की कीमतों पर फैसला न लेने के लिए शुक्रवार को एकनाथ शिंदे सरकार की आलोचना की.
विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘कपास की कीमतें 14,000 रुपये प्रति क्विंटल से गिरकर 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी, लेकिन राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए इस पर कोई फैसला नहीं लिया. यह भी पढ़ें : Gujarat Accident: साल के आखिरी दिन गुजरात में बड़ा हादसा, लग्जरी बस से टकराई फॉर्च्यूनर, 9 लोगों की मौत
सरकार फसल बीमा को लेकर भी गंभीर नहीं है और उसने सदन में उठाए जा रहे सवालों का जवाब नहीं दिया. विदर्भ और मराठवाड़ा के किसानों को राहत नहीं मिली.’’ दानवे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कर्नाटक के साथ सीमा विवाद के और महाराष्ट्र के नायकों का अपमान जैसे मुद्दों पर टालमटोल करती दिखी.