Maharashtra: अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने देवरा से फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया, पटोले ने आलोचना की
कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने रविवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा ने उस दिन पार्टी छोड़ी है जब राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ हिंसाग्रस्त मणिपुर से शुरू हुई है.
मुंबई, 14 जनवरी : कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने रविवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा ने उस दिन पार्टी छोड़ी है जब राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ हिंसाग्रस्त मणिपुर से शुरू हुई है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने इसे ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश बताया और ‘‘दो बार का हारा उम्मीदवार’’ बताकर देवरा पर तंज कसा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने कहा कि देवरा दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
गायकवाड़ ने एक वीडियो बयान में दक्षिण मुंबई से लोकसभा के पूर्व सदस्य से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनका परिवार और कांग्रेस परिवार एक साथ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवरा ने इस्तीफा देने के लिए उस दिन को चुना जब ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मणिपुर से शुरू हुई है. मैं उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करती हूं. कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रही है.’’ मुंबई के धारावी क्षेत्र से विधायक गायकवाड़ ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और मैं इस कदम से बहुत दुखी हैं. एआईसीसी प्रभारी और मैंने मिलिंद देवरा को समझाने की कोशिश की कि हम एक परिवार हैं और हमें साथ रहना चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: शराब की बोतल में कीड़े जैसा पदार्थ, TASMAC को देना होगा 5 लाख रुपये का जुर्माना
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्य अशोक चह्वाण ने कहा कि देवरा दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन महा विकास आघाडी गठबंधन की इस पर सहमति बनी कि मौजूदा सांसद को ही टिकट देना चाहिए. चह्वाण ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘उन्हें कोई और मौका मिल सकता था. लेकिन पार्टी छोड़ना उनका फैसला है.’’