औरंगाबाद, एक अप्रैल महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद दो दिनों में पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। .
पुलिस ने झड़प में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आठ टीमों का गठन किया है।
पुलिस ने कहा कि एक दिन पहले आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
दरअसल, बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि किराडपुरा इलाके में राम मंदिर के पास दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन लगभग 500 लोगों की भीड़ ने उसपर पथराव कर दिया और पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकी। इस दौरान 10 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और प्लास्टिक की गोलियां दागीं।
अधिकारियों ने कहा था कि हिंसा के दौरान घायल हुए 51 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार रात एक अस्पताल में मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)