Maharashtra Fire Breaks: ठाणे में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार सुबह एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई. नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
ठाणे, 26 अक्टूबर : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार सुबह एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई. नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और लगभग 15 परिवारों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि रघुनाथ नगर स्थित इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में सुबह करीब पौने पांच बजे आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी, आरडीएमसी की एक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि आग पर बाद में काबू पा लिया गया. यह भी पढ़ें : Mumbai Local Trains Update: मुंबई की लोकल ट्रेनों की 100 फीसदी सेवाएं 28 अक्टूबर से
अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. इमारत में रहने वाले लगभग 15 परिवारों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.’’ उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आग बुझाने का काम जारी है.