देश की खबरें | महाराष्ट्र कोविड-19 की महामारी से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य सेवा सुधारने में नाकाम रहा : दारेकर
जियो

ठाणे, छह जून भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने शनिवार को आरोप लगाया कि शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य अवंसरचना मुहैया कराने में नाकाम रही है।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष दारेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े | मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी इलाके में कोरोना के नए 10 मामले सामने आए, कुल संख्या 1899 हुई.

भिवंडी में पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘‘ अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी है जबकि सरकार बिस्तरों की संख्या बढ़ा रही है। अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं राज्य में बड़ी चिंता है जहां पर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।’’

दारेकर ने कहा, ‘‘डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं।’’उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समन्वय की कमी है।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में ITBP के 3 जवान पाए गए पॉजिटिव: 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दारेकर ने राज्य सरकार पर विपक्ष को भरोसे में नहीं लेने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस मुश्किल समय में हम राज्य सरकार से सहयोग करने को तैयार हैं।’’

उल्लेखनीय है कि पांच जून तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 80,229 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 2,849 लोगों की मौत हुई है। किसी राज्य में यह सबसे अधिक संख्या हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)