देश की खबरें | महाराष्ट्र चुनाव: चेन्निथला ने कांग्रेस के 103 प्रत्याशियों की ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पहले शुक्रवार को अपने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की।
मुंबई, 22 नवंबर कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पहले शुक्रवार को अपने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी रमेश चेन्निथला ने ‘जूम’ (पर डिजिटल) बैठक की।
महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल कांग्रेस ने राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 103 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे।
वरिष्ठ नेता नसीम खान ने बताया कि बाद में पार्टी के ‘कोर ग्रुप’ ने सरकार गठन तथा विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर भी चर्चा करने के वास्ते एक बैठक की।
दिन में शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने कहा था कि एमवीए ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को एक स्थान पर रखने और उनके ठहरने का प्रबंध करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि एमवीए 160 सीट जीतेगा और 26 नवंबर से पहले सरकार गठन करने की योजना है।
एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (एसपी) शामिल हैं। मतगणना शनिवार को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)