देश की खबरें | महाराष्ट्र: दरेकर, शिरसाट ने ‘सुनेत्रा मां जैसी’ टिप्पणी को लेकर सुले की आलोचना की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवीण दरेकर ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए परिवारों को विभाजित नहीं किया है, जैसा कि बारामती की मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है।
मुंबई, 31 मार्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवीण दरेकर ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए परिवारों को विभाजित नहीं किया है, जैसा कि बारामती की मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है।
सुले बारामती सीट पर अपनी भाभी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
बारामती से तीन बार की सांसद सुले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) सुप्रीमो शरद पवार की बेटी हैं, जबकि सुनेत्रा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी हैं। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ में शिवसेना और भाजपा के साथ घटक दल है।
पहले से रिकॉर्ड किए गए एक संदेश में, विधान पार्षद दरेकर ने कहा कि सुले ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने पवार परिवार में फूट डाली है।
दरेकर ने सवाल किया कि ‘‘अगर सुनेत्रा पवार मां की तरह हैं तो सुले उनके खिलाफ क्यों लड़ रही हैं?’’
सुले ने पुणे में कहा था कि सुनेत्रा पवार के प्रति उनके सम्मान को कम नहीं करेगा, क्योंकि वह (सुनेत्रा) उनके ‘‘बड़े भाई की पत्नी और मां की तरह’’ हैं।
शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने भी सुले की आलोचना की और कहा कि अगर वह सुनेत्रा पवार को मां जैसा मानती हैं तो उन्हें उनको जीतने देना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)