देश की खबरें | महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री ने सियाचिन में जान गंवाने वाले अग्निवीर के परिजन को 10 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले सप्ताह सियाचिन में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण गवते के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
मुंबई, 26 अक्टूबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले सप्ताह सियाचिन में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण गवते के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
एक बयान के अनुसार, शिंदे ने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के पिंपलगांव सराय निवासी गवते के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे और अन्य अधिकारियों ने भी शोक व्यक्त किया।
‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के सभी अधिकारी सियाचिन की दुर्गम ऊंचाइयों पर ड्यूटी के दौरान अग्निवीर (ऑपरेटर) गवते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’
‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ का मुख्यालय लेह में है।
गवते की सियाचिन में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। काराकोरम पर्वतीय श्रृंखला में लगभग 20,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन हिमनद को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्यीकृत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है जहां सैनिकों को अत्यधिक ठंड और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)