Maharashtra: ‘बुलेट ट्रेन’ परियोजना के ‘कास्टिंग यार्ड’ में मजदूर की मौत पर लापरवाही का मामला दर्ज

मुंबई-अहमदाबाद ‘बुलेट ट्रेन’ परियोजना के ‘कास्टिंग यार्ड’ में एक श्रमिक की आकस्मिक मृत्यु के दो महीने से अधिक समय बाद कथित लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Representational Image | PTI

ठाणे (महाराष्ट्र), 26 नवंबर : मुंबई-अहमदाबाद ‘बुलेट ट्रेन’ परियोजना के ‘कास्टिंग यार्ड’ में एक श्रमिक की आकस्मिक मृत्यु के दो महीने से अधिक समय बाद कथित लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले जिले के शिल-दैघर पुलिस थाने में मोहम्मद सरवर साहिद (28) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

अधिकारी ने बताया कि मामले में फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है. पडले गांव में 16 सितंबर को संतराम सुखदेव सिंह (30), बुलेट ट्रेन संबंधित निर्माण कार्य के लिए ‘कास्टिंग यार्ड’ में कंक्रीट मिक्सर मशीन में फंस गया और इससे उसकी मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Party Foundation Day: आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर केजरीवाल और आतिशी ने दी सभी को बधाई

‘कास्टिंग यार्ड’ एक सीमित स्थान होता है जहां सभी कंक्रीट संरचनाएं जैसे सेगमेंट, आई-ग्रिडर/बीम आदि डाली जाती हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘ऑपरेटर’ ने मशीन चालू करते समय कथित तौर पर आवश्यक सावधानी नहीं बरती. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\