देश की खबरें | महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुख्यमंत्री से कोविड संबंधी पाबंदियों में ढील का आग्रह किया: टोपे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामले कम होने के मद्देनजर राज्य मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया है कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील दी जाए और उन्हें उम्मीद है कि इस महीने इस पर निर्णय लिया जाएगा।

जालना, एक मार्च महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामले कम होने के मद्देनजर राज्य मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया है कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील दी जाए और उन्हें उम्मीद है कि इस महीने इस पर निर्णय लिया जाएगा।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 407 नए मामले सामने आए थे और चार लोगों की जान गई थी । इसके बाद राज्य में कुल मामले 78.65 लाख से अधिक हो गए हैं तथा मृतक संख्या 1.43 लाख के पार चली गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 6,663 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

यहां पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों की संख्या कम हुई है।

उन्होंने कहा, “ मुख्यमंत्री भी पाबंदियों में ढील को लेकर सकारात्मक हैं। मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री से इस आशय का अनुरोध किया है। मुझे विश्वास है कि जो भी ढील दी जानी है, उसके संबंध में मार्च में निर्णय लिया जाएगा।”

मंत्री ने कहा, ‘‘ अगर सिनेमा हॉल, थिएटर और रेस्तरां नुकसान उठा रहे हैं, तो हम इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे। लेकिन, इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री करेंगे।”

उन्होंने डॉक्टरों के खिलाफ कथित बयान देने को लेकर हिंदुत्व कार्यकर्ता संभाजी भिड़े की भी आलोचना की।

महाराष्ट्र के अमरावती में एक कार्यक्रम के दौरान भिड़े ने कथित तौर पर कहा था कि डॉक्टरों ने कोविड-19 महामारी के दौरान मरीजों का शोषण किया, उन्हें लूटा और कई मरीजों की मौत डर से हुई।

टोपे ने कहा, “ डॉक्टर भगवान के समान होते हैं। वे अग्रिम पंक्ति में थे और उन्होंने अपनी जान जोखिम में डाली थी।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\