देश की खबरें | महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषि, लड़कितयों का प्रदर्शन बेहतर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं) के बृहस्पतिवार को घोषित परिणाम में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

पुणे, 16 जून महाराष्ट्र उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं) के बृहस्पतिवार को घोषित परिणाम में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की अध्यक्ष शकुंतला काले द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 90.66 प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं।

यह भी पढ़े | Guna Incident: प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, कहा-गरीबों, दलितों, किसान और लोकतंत्र पर हमला, यही तो है बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र.

विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षा में 93.88 फीसदी छात्राएं उतीर्ण हुई हैं जबकि छात्रों में 88.04 प्रतिशत परीक्षा में पास हुए हैं।

उसमें कहा गया है कि परीक्षा के लिए कुल 14,20,575 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 14,13,687 ने परीक्षा दी और 12,81,712 छात्र-छात्राएं उतीर्ण हुए।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: विधायकों की सदस्यता रद करने के नोटिस को लेकर पायलट खेमे ने किया हाई कोर्ट का रुख, आज 3 बजे होगी सुनवाई.

सबसे अच्छा प्रदर्शन कोंकण क्षेत्र का रहा है जहां के 95.89 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, विज्ञान विषयों में 96.93 छात्र उतीर्ण हुए हैं जबकि कला में 82.63, कॉमर्स में 91.27 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\