Maharashtra: भाजपा नेता दानवे ने शिंदे गुट में बगावत की अटकलों को खारिज किया
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने बृहस्पतिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना गुट के कुछ विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय करने की मंशा से बगावत कर अलग समूह बना सकते हैं.
जालना (महाराष्ट्र), 27 अक्टूबर : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने बृहस्पतिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना गुट के कुछ विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय करने की मंशा से बगावत कर अलग समूह बना सकते हैं.
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह के कदम उठाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि शिंदे गुट और उनकी पार्टी का गठबंधन है और राज्य सरकार सुचारू व प्रभावी तरीके से काम कर रही है. यह भी पढ़ें : Haryana: गृह मंत्री अमित शाह ने 6,629 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया
इन कयासों के बारे में पूछे जाने पर दानवे ने दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के विधायक बगावत करने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया. दानवे ने कहा, ‘‘विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि शिंदे गुट के कुछ विधायक पाला बदलना चाहते हैं. वास्तव में इन विरोधी दलों के विधायक बगावत करना चाहते हैं.’’