देश की खबरें | महाराष्ट्र : बाइक की टक्कर से आक्रोशित तीन लोगों ने युवक की हत्या की

पालघर, 11 जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि इन लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवक की उस समय हत्या कर दी, जब वह उनके दोपहिया वाहन से टकरा गया।

पुलिस उपायुक्त चंद्रकांत जाधव ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना रविवार को नालासोपारा इलाके में शाम चार बजे हुई, जब पीड़ित रोहित यादव अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था।

उन्होंने कहा कि पीड़ित की मोटरसाइकिल में लगा शीशा एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिस पर तीन लोग सवार थे।

जाधव के मुताबिक, टक्कर से आक्रोषित युवकों ने रोहित और उसके दोस्त को रोक लिया और दोनों से बहस करने लगे। वे दोनों को कथित तौर पर पीटने लगे, जिससे रोहित की मौत हो गई।

जाधव के अनुसार, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)