Mumbai Bus Accident: कुर्ला बस हादसे के बाद चालक अपना बैग लेकर खिड़की से कूद गया

मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में सात लोगों को कुचलने वाली बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बस के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चालक संजय मोरे इस दुर्घटना के बाद बस के केबिन से दो बैग उठाकर टूटी खिड़की से बाहर कूद गया. बु

BEST bus crashes into vehicles | X

मुंबई, 12 दिसंबर : मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में सात लोगों को कुचलने वाली बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बस के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चालक संजय मोरे इस दुर्घटना के बाद बस के केबिन से दो बैग उठाकर टूटी खिड़की से बाहर कूद गया. बुधवार को सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित 50 सेकंड से एक मिनट तक के चार-पांच वीडियो क्लिप वायरल हो गए. उन वीडियो में दिख रहा है कि कुर्ला (पश्चिम) की एक सड़क पर सोमवार रात इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अनियंत्रित होकर कुछ वाहनों तथा पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार रहा था और यात्री घबराए हुए थे. कुछ यात्री डंडों को और हैंडल को कसकर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य अपनी सीट से उठकर यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि बस के आगे बढ़ने पर सड़क पर क्या हो रहा है.

जैसे ही बस रुकी तो कई यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर कूद पड़े. एक वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि संजय मोरे दो काले बैग लेकर बस के केबिन से निकल रहा है और उसकी बाईं ओर की टूटी खिड़की से बाहर कूद रहा है. बस का परिचालक पीछे की तरफ के दरवाजे से नीचे उतरा. नगर निगम द्वारा संचालित बेस्ट उपक्रम की ई-बस ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुर्ला (पश्चिम) में एसजी बर्वे मार्ग पर पैदल चल रहे यात्रियों तथा वाहनों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें : Sharad Pawar Birthday: शरद पवार हुए 84 साल के, केक काटकर कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें VIDEO

बस चालक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और 21 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. अब तक सामने आए विवरण के अनुसार, मोरे को ई-वाहन चलाने का कोई अनुभव नहीं था और उसने ईवी चलाने के लिए केवल 10 दिन का प्रशिक्षण लिया था. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) और बेस्ट के शीर्ष अधिकारियों ने सरकारी एजेंसियों को लीज पर बसें उपलब्ध कराने वाले निजी ‘ऑपरेटर’ के साथ बुधवार को बैठक की. अधिकारियों ने चालकों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और सुरक्षा के अतिरिक्त कदम उठाने की बात कही.

Share Now

\