देश की खबरें | महाराष्ट्र: ठाणे में रिश्वत लेने के आरोप में वन विभाग का एक कर्मचारी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एबीसी) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में वन विभाग के एक लेखाकार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ठाणे (महाराष्ट्र), 11 अक्टूबर भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एबीसी) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में वन विभाग के एक लेखाकार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
लेखाकार (43) ने जमीन की खरीद के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए एक व्यक्ति से कथित तौर पर रिश्वत ली थी।
एबीसी के अनुसार, व्यक्ति ने शाहपुर तालुका में जमीन का एक हिस्सा खरीदा था और उसका कब्जा हासिल करने के लिए उसने वन विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए आवेदन किया था।
एबीसी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वन विभाग के कर्मचारी ने एनओसी देने के लिए व्यक्ति से कथित तौर पर 70 हजार रुपये मांगे और बाद में 50 हजार रुपये लेने को वह राजी हो गया।
विज्ञप्ति के अनुसार, व्यक्ति ने ठाणे की एसीबी इकाई से इस संबंध में शिकायत की। इसके बाद एजेंसी के अधिकारियों ने जाल बिछाया और लेखाकार को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया।
एसीबी के अनुसार, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)