देश की खबरें | महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 5,566 नए मामले, 33 और लोगों की मौत

ठाणे, 15 अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे जिला में कोरोना वायरस के 5,566 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,690 हो गयी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि नए मामलों की पुष्टि बुधवार को हुई । संक्रमण से 33 और लोगों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 6,794 हो गयी है।

अधिकारी ने बताया कि जिले में मृत्यु दर 1.71 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि जिले में 3,30,876 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 83.62 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले में वर्तमान में कोविड-19 के 58,020 मरीज उपचाराधीन हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पास के पालघर जिले में कोविड-19 के 61,815 नए मामले आये और मरने वालों की संख्या 1,278 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)