विदेश की खबरें | अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में रविवार सुबह 7.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वाशिंगटन, 16 जुलाई अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में रविवार सुबह 7.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है।

अभी जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप अलास्का प्रायद्वीप के अपतटीय क्षेत्र में 21 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

इसने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई थी लेकिन बाद में इसमें सुधार कर इसे 7.2 कर दिया।

अलास्का भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके अलास्का प्रायद्वीप, अलूशन आइलैंड्स और कुक इनलेट क्षेत्रों में महसूस किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\