देश की खबरें | झारखंड में चार ‘कोयला चोरों’ की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

धनबाद (झारखंड), 21 नवंबर धनबाद जिले में सीआईएसएफ कर्मियों के साथ ‘‘मुठभेड़’’ में चार कथित कोयला चोरों की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये गये हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जांच का आदेश तब दिया गया, जब ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोई मुठभेड़ नहीं हुई और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों द्वारा ‘‘बिना उकसावे के गोलीबारी’’ करने के चलते चार स्थानीय लोग मारे गए।

मृतकों की पहचान प्रीतम नोनिया (29), अताउल अंसारी (26), शहजाद खान (32) और शमीम अंसारी (25) के रूप में हुई है।

अताउल अंसारी के बड़े भाई राजा खान ने दावा किया कि उनका भाई निर्दोष था और वह केवल वहां से गुजर रहा था, जब सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे गोली मार दी।

नोनिया के मामा प्रकाश ने इसी तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘‘सीआईएसएफ द्वारा बेवजह की गई गोलीबारी’’ में मारा गया।

रविवार देर रात धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि मजिस्ट्रेट जांच की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (कानून-व्यवस्था) नंद किशोर गुप्ता करेंगे।

सीआईएसएफ ने दावा किया कि शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि में राजधानी रांची से 200 किलोमीटर दूर धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र स्थित बेनीडीह कोयला साइडिंग में सीआईएसएफ जवानों और कथित कोयला चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)