देश की खबरें | मध्यप्रदेश: कटनी जिले में नहर में दो लड़कियां डूबीं, एक लड़की लापता

कटनी, नौ मार्च मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रविवार को नहर में दो लड़कियां डूब गईं जबकि एक लड़की लापता हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि लड़कियां सुबह उमरियापान गांव के पास नर्मदा नहर में नहा रही थीं।

उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि बचाव दल सिद्धि पटेल (12) और अंशिका पटेल (14) के शव बरामद करने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि सिद्धि की छोटी बहन मानवी (आठ) की तलाश जारी है।

अधिकारी ने बताया कि लड़कियां गहरे पानी में उतर गईं और डूब गईं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)