Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के लिए बड़ी राहत! कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समर्थन में आए

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के पक्ष में समर्थन की अपील की.

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के लिए बड़ी राहत! कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समर्थन में आए
Kamalnath (img: IANS)

भोपाल, 23 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के पक्ष में समर्थन की अपील की. राहुल की यात्रा अगले महीने मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल ने फोन पर 77 वर्षीय कमलनाथ से बातचीत की और उनसे पार्टी नहीं छोड़ने की अपील की. पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नुकुलनाथ दिल्ली पहुंचे थे. कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मध्य प्रदेश के लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे नेता राहुल गांधी देशभर की सड़कों पर चक्कर लगा रहे हैं तथा उन्होंने नाइंसाफी, उत्पीड़न एवं शोषण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की घोषणा की है.’’ उन्होंने राज्य के लोगों से यात्रा से जुड़कर ‘राहुल गांधी की ‘ताकत एवं साहस बनने की’ अपील की. कमलनाथ ने कहा, ‘‘आप सभी और मैं मिलकर अन्याय के खिलाफ इस अभियान को तार्किक परिणति तक ले जायेंगे.’’ कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने दिन में बताया था कि कमलनाथ दो मार्च को ग्वालियर पहुंचेंगे और छह मार्च तक यात्रा में शामिल रहेंगे. यह भी पढ़ें : Fire in West Bengal: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की टीम काबू पाने की कोशिश में जुटी- VIDEO

यात्रा पड़ोसी राज्य राजस्थान से मध्यप्रदेश में मुरैना के रास्ते दो मार्च को प्रवेश करेगी और छह मार्च तक ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, धार और रतलाम जिलों से गुजरेगी. इस बीच, कमलनाथ के गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा से कई कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए. यादव ने इस अवसर पर कहा कि कई लोग व्याकुल हैं और अंतत: भाजपा में शामिल होंगे.


संबंधित खबरें

Bihar Assembly Elections 2025: प्रशांत किशोर का बीजेपी पर तीखा प्रहार, जन सुराज उम्मीदवारों पर दबाव का लगाया आरोप

VIDEO: दिवाली पर घंटेवाला मिठाई की दुकान पहुंचे Rahul Gandhi, बनाए इमरती और बेसन के लड्डू; लोगों को दीं शुभकामनाएं

Bihar Assembly Elections 2025: महागठबंधन में अब भी सीटों को लेकर नहीं सुलझी गांठ, दोस्ताना संघर्ष की बढ़ी उम्मीद

Akhilesh Yadav's Controversial Statement: दीये जलाने को पैसे की बर्बादी बताने पर भाजपा ने अखिलेश यादव को घेरा, बताया हिंदू आस्था का अपमान

\