खेल की खबरें | मंत्री के शतक से मध्य प्रदेश ने विदर्भ का बड़ा लक्ष्य दिया, पंजाब और रेलवे जीते

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री के 126 रन से मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 257 रन पर घोषित करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां विदर्भ को 407 रन का लक्ष्य दिया।

इंदौर, पांच जनवरी विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री के 126 रन से मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 257 रन पर घोषित करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां विदर्भ को 407 रन का लक्ष्य दिया।

मंत्री ने 194 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के मारे।

इससे पहले मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने 13 रन और जोड़ने के बाद 160 रन तक विदर्भ की पहली पारी को समेटा।

तेज गेंदबाज आवेश खान ने नचिकेत भुटे (12) और ललित यादव (04) को आउट करके पारी में सात विकेट हासिल किए।

विदर्भ की ओर से सलामी बल्लेबाज एसआर रामास्वामी (58) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।

दूसरी पारी में मध्य प्रदेश की ओर से मंत्री ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने शुभम शर्मा (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। उन्होंने रजत पाटीदार (38) के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी की।

विदर्भ ने इसके जवाब में दिन का अंत एक विकेट पर 13 रन पर किया। आवेश ने रामास्वामी (06) को पगबाधा किया।

इस बीच वलसाड में पंजाब ने गुजरात को 380 रन से हराया। मेजबान टीम 519 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भी विफल रही और पूरी टीम 138 रन पर सिमट गई। गुजरात के लिए मनन हिंगराजिया (नाबाद 74) ने अर्धशतक जड़ा जबकि प्रियेश पटेल (37) और करण पटेल (25) भी दोहरे अंक में पहुंचे।

सूरत में रेलवे ने जम्मू एवं कश्मीर को पारी और 73 रन से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक हासिल किए।

अगरतला में चंडीगढ़ ने मनन वोहरा (200) के दोहरे शतक और कुणाल महाजन (नाबाद 162) के शतक से त्रिपुरा के खिलाफ तीन विकेट पर 455 रन बनाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\