दतिया (मप्र), 13 दिसंबर मध्यप्रदेश के दतिया जिले के थाना धीरपुरा क्षेत्र के ग्राम इकौना में चार लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते अल्पसंख्यक समुदाय के एक परिवार के तीन लोगों के साथ कथित रूप से लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और उनके घर में आग लगा दी।
यह घटना शनिवार देर रात को हुई और पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
धीरपुरा पुलिस थाने के प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि ग्राम इकौना में दबंगों ने रंजिश के चलते अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार के घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की और उसके बाद उनके घर में आग लगा दी।
उन्होंने कहा कि इस घटना में बब्बू खान, बिस्मिला खान और साजना खान घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े | पीएम मोदी मंगलवार को गुजरात के कच्छ के ढोर्दो जाएंगे: 13 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बब्बू खान की शिकायत पर राजाभैया गुर्जर, रामपाल गुर्जर, रामअवतार गुर्जर और बल्ली गुर्जर के खिलाफ आगजनी और घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि चारों आरोपाी इकौना गांव के निवासी हैं।
उन्होंने कहा कि गांव में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)