देश की खबरें | मध्य प्रदेश : अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में रविवार को कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भोपाल, 14 जनवरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में रविवार को कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, उमरिया में दो लोगों की मौत हुई जबकि खंडवा, बैतूल और अनूपपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हुए।
मनपुर थाना प्रभारी शरद खंपरिया ने बताया कि उमरिया जिले के गुरवाही गांव के समीप एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो आदिवासी युवकों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए युवकों की उम्र 22 और 25 वर्ष है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश जारी है।
खंडवा कोतवाली थाना प्रभारी बी.एल. राठौड़ ने बताया कि खंडवा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे खाना पहुंचाने वाले युवक की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन किलोमीटर तक पीछा करने के बाद हरसुद मार्ग पर ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रोशन जैन ने बताया कि बैतूल जिले में सारनी कस्बे में राज्य राजमार्ग पर राजीव चौक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वाहन सवार 40-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी दो बेटियां एवं एक भतीजा घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि अनूपपुर जिले में कोहका और बेलडोंगरी इलाकों के बीच दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गईं, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)