जरुरी जानकारी | एलटीआईमाइंडट्री का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 7.75 प्रतिशत बढ़कर 1,251 करोड़ रुपये पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) समाधान प्रदाता एलटीआईमाइंडट्री का एकीकत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.75 प्रतिशत बढ़कर 1,251 करोड़ रुपये रहा है।

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) समाधान प्रदाता एलटीआईमाइंडट्री का एकीकत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.75 प्रतिशत बढ़कर 1,251 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,161 करोड़ रुपये रहा था। एलटीआईमाइंडट्री ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 5.91 प्रतिशत बढ़कर 9,432 करोड़ रुपये रही है।

तिमाही आधार पर कंपनी के लाभ में 10.41 प्रतिशत और आमदनी में 3.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एलटीआईमाइंडट्री के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) देबाशीष चटर्जी ने कहा, “दूसरी तिमाही अच्छी रही, जिसमें हमारे सभी क्षेत्रों तिमाही आधार पर वृद्धि देखी गई। हमारे पास 20 करोड़ डॉलर से अधिक के सौदों समेत कई बहु-वर्षीय सौदे हुए।”

कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2,504 कर्मचारियों को जोड़ा, जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 84,438 हो गई।

सितंबर, 2024 तक मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी के पास 742 सक्रिय ग्राहक हैं।

कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 20 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

एलटीआईमाइंडट्री का शेयर बृहस्पतिवार को बीएसई पर 6,401.5 रुपये बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 0.67 प्रतिशत अधिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\