जरुरी जानकारी | एलएंडटी ने डिबेंचर के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने डिबेंचर के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

नयी दिल्ली, 19 जून बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने डिबेंचर के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

एलएंडटी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, “कंपनी ने आज 50,000 या 6.35 प्रतिशत सूचीबद्ध, रेटेड, बिना गारंटी वाले, विमोच्य, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर एक लाख रुपये प्रत्येक (एनसीडी) आवंटित किए हैं, जो कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये हैं।”

कंपनी ने कहा कि ये डिबेंचर चिह्नित पर्यावरण अनुकूल लक्ष्यों से जुड़े हैं और शेयर बाजार नियामक सेबी द्वारा जारी पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) ऋण प्रतिभूतियों (हरित ऋण प्रतिभूतियों के अलावा) के ढांचे के तहत जारी किए गए हैं।

एनसीडी 19 जून, 2028 को परिपक्व होंगे और ब्याज का भुगतान वार्षिक आधार पर किया जाएगा।

उक्त डिबेंचर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

लार्सन एंड टुब्रो का कर पश्चात एकीकृत लाभ (पीएटी) 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,497 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 4,396 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी की परिचालन से आमदनी मार्च तिमाही में बढ़कर 74,392.28 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 67,078.68 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\