देश की खबरें | केरल में वंदे भारत के उद्घाटन के दौरान निम्न स्तरीय राजनीति देखी गई: कांग्रेस सांसद मुरलीधरन

तिरुवनंतपुरम, 25 सितंबर केरल से कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन ने राज्य को आवंटित दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दौरान ‘‘निम्न स्तरीय राजनीति’’ करने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सोमवार की तीखी आलोचना की।

कांग्रेस नेता ने कहा कि ट्रेन का उद्घाटन विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के चुनाव अभियान की तरह लगा क्योंकि यह हर उस स्टेशन पर दो मिनट के अनिवार्य समय से कहीं अधिक समय तक रुकी जहां भाजपा नेता का स्वागत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक निकले थे।

मुरलीधरन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अलप्पुझा में ट्रेन लगभग आधे घंटे तक रुकी रही, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जबरदस्ती ट्रेन की खिड़कियों पर प्रहार किया और पार्टी के झंडे लेकर डिब्बे में घुस गए।’’

उन्होंने कहा कि इस सबका आनंद राज्य मंत्री ऐसे उठा रहे थे जैसे यह कोई बड़ी बात हो। मुरलीधरन ने सवाल किया, ‘‘ट्रेन के अंदर पार्टी के समर्थन में नारे लगाने का क्या तुक है जब केवल विशेष आमंत्रित लोग यात्रा कर रहे थे, आम जनता नहीं?’’

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसके अलावा, कासरगोड के स्थानीय विधायक को एक ऑनलाइन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने अनुमति नहीं दी गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके (स्थानीय विधायक) कुछ शब्द कहने में क्या हर्ज है? अगर प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होते तो इसकी अनुमति नहीं दी जाती। लेकिन जब यह ऑनलाइन उद्घाटन था तो वह कारण नहीं दिया जा सकता।’’

थलास्सेरी से तिरुवनंतपुरम तक वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले मुरलीधरन ने कहा कि ‘‘निचले स्तर की राजनीति वहीं से शुरू हुई और ट्रेन के चलने के अंत तक जारी रही।’’

मुरलीधरन ने कहा, ‘‘मैं चुप रहा और कुछ नहीं बोला क्योंकि मैंने सोचा कि उन्हें (भाजपा) कम से कम केरल में एक ट्रेन का स्वागत करने दीजिए क्योंकि वे यहां के सांसद या विधायक का स्वागत करने में असमर्थ हैं।’’

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी हरकतें नहीं दोहराई जानी चाहिए, अन्यथा पार्टी इसके खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)