देश की खबरें | पंजाब के बटाला में कम तीव्रता का विस्फोट

चंडीगढ़, 17 फरवरी पंजाब के बटाला के रायमल गांव में सोमवार शाम एक ‘कम तीव्रता वाला विस्फोट’ होने से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के पास ‘तेज आवाज’ सुनी गई, जो एक पुलिसकर्मी के रिश्तेदार का बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि ‘विस्फोट’ किस वजह से हुआ।

‘विस्फोट’ से घर के बाहर का फर्श क्षतिग्रस्त हो गया और खिड़की का शीशा टूट गया।

इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)