खेल से प्यार करो और अच्छे किस्से लिखो , आथरटन ने दुनिया भर के पत्रकारों से कहा

एक खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद आथरटन ने कमेंट्री करना शुरू किया और खेल के बारे में लिखते हैं ।

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने दुनिया भर के खेल पत्रकारों को संदेश दिया है कि खेल से प्यार करो और क्रिकेट के बारे में अच्छे किस्से लिखते रहो ।

एक खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद आथरटन ने कमेंट्री करना शुरू किया और खेल के बारे में लिखते हैं ।

हाल ही में उनके पाकिस्तान दौरे के बाद पीसीबी द्वारा जारी पॉडकास्ट में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अभी भी मानता हूं कि यह सब अच्छी किस्सागोई की बात है । मुझे आंकड़े और तकनीक पता है और वह काफी महत्वपूर्ण है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ किस्से कहना पत्रकारों, प्रसारकों, डाक्यूमेंट्री बनाने वालों और कमेंटेटरों की खूबी है । इस महान खेल से जुड़े अच्छे किस्से सुनाओ ।’’

आथरटन ने कहा कि एक पत्रकार के तौर पर वह हमेशा टीमों और खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करते ।

‘द टाइम्स’ के मुख्य क्रिकेट संवाददाता आथरटन ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि मेरा काम आलोचना करना है । हमारा काम ईमानदारी से सच बोलना है । खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति जरूरी है क्योंकि यह नहीं भूलना चाहिये कि खेल कितना कठिन है ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\