खेल की खबरें | पावरप्ले में काफी विकेट गंवा दिये, अब मजबूत वापसी करनी होगी : जडेजा

मुंबई, तीन अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम को मजबूत वापसी करनी होगी।

लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराया। यह सीएसके की लगातार तीसरी पराजय थी।

सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने 54 रन से मिली हार के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में काफी विकेट गंवा दिये थे और हम लय हासिल नहीं कर सके। हमें मजबूत वापसी करनी होगी। ’’

पिछले चरण के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले रूतुराज गायकवाड़ अभी तक बल्लेबाजी में योगदान नहीं कर पाये हैं, इस पर जडेजा ने कहा, ‘‘हमें गायकवाड़ का मनोबल बढ़ाना होगा, हम सभी जानते हैं कि वह काफी अच्छा खिलाड़ी है। मुझे भरोसा है कि वह अच्छा करेगा। ’’

शिवम दूबे ने फिर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा सके। जडेजा ने कहा, ‘‘दूबे अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और मुझे लगता है कि उसे सकारात्मक रखना अहम होगा। हम अपना सर्वश्रेष्ठ कर मजबूत वापसी करने की कोशिश करेंगे। ’’

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें लगा कि स्कोर में पांच-सात रन कम रह गये थे, हालांकि 180 रन का पीछा करना आसान नहीं था। हमने नयी गेंद से जैसी गेंदबाजी की, उससे मैं खुश हूं। ’’

लियाम लिविंगस्टोन ने 60 रन की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाये जिससे वह मैन आफ द मैच बने।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘मैंने लिविंगस्टोन को कुछ नहीं कहा। जब वह बल्लेबाजी करता है तो हर कोई देखता रहता है। ’’

वैभव अरोड़ा ने भी जितेश शर्मा की तरह अच्छा पदार्पण किया और दो विकेट झटके। अग्रवाल ने कहा, ‘‘वह हमारे साथ दो साल है, हमने उसकी प्रतिभा देखी। जितेश शर्मा की बात है तो अनिल भाई ने उसे मुंबई इंडियंस में देखा था। उसने अच्छा प्रदर्शन किया, वह शानदार विकेटकीपर है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)