Arun Govil: भगवान राम भारत की संस्कृति और इसकी पहचान के अभिन्‍न अंग हैं: अरुण गोविल

रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक 'रामायण' में राम की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अरुण गोविल का कहना है कि भगवान राम भारत की संस्कृति और इसकी पहचान के अभिन्न अंग हैं।

Arun Govil (Photo Credits: Instagram)

अयोध्या, 21 जनवरी : रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक 'रामायण' में राम की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अरुण गोविल का कहना है कि भगवान राम भारत की संस्कृति और इसकी पहचान के अभिन्न अंग हैं.

रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को उनकी सह-कलाकार दीपिका चिखलिया के साथ इस भव्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. दीपिका चिखलिया ने धारावाहिक में माता सीता की भूमिका निभाई थी. यह भी पढ़ें : राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी धर्मों के लोग विशेष प्रार्थना करें : हिमंत

‘पीटीआई-’ को दिए एक साक्षात्कार में अरुण गोविल ने कहा कि "भगवान राम हमारे देश के गौरव, संस्कृति की पहचान और स्वाभिमान हैं. भगवान राम के चरित्र में साहस, गंभीरता, विचारशीलता, बड़ों को दिया जाने वाला सम्मान ... सब कुछ है."

Share Now

\