टी20 विश्व कप के आयोजन के लिये सभी अन्य विकल्पों पर गौर कर रहे हैं: सीए प्रमुख

उन्होंने साथ ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट के आयोजन के लिये सभी अन्य विकल्पों पर गौर कर रहे हैं। ’’

दुबई, 23 अप्रैल क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स ने गुरूवार को टी20 विश्व कप के लिये तारीखों में बदलाव की संभावना का संकेत दिया।

उन्होंने साथ ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट के आयोजन के लिये सभी अन्य विकल्पों पर गौर कर रहे हैं। ’’

अन्य खेलों की तरह कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट भी पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो चुका है और आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप का भविष्य भी अनिश्चित लग रहा है।

रोबर्ट्स ने कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), स्थानीय आयोजन समिति और आस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है इसलिये हमें व्यापक समझ है कि योजना के अनुसार आस्ट्रेलिया में अक्टूबर में आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2020 खेलने के लिये क्या करना होगा। ’’

उन्होंने कांफ्रेंस कॉल के जरिये शीर्ष संस्था के साथ मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में शिरकत की।

रोबर्ट्स ने आईसीसी बयान में कहा, ‘‘हम इस टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में अन्य सभी विकल्पों पर भी संयुक्त रूप से मिलकर बात कर रहे हैं। हम सही समय पर सही फैसला करेंगे ताकि हम इसकी मेजबानी अच्छी तरह कर सकें और सभी को सुरक्षित भी रखें। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\