लॉकडाउन: महाराष्ट्र में 25,000 फर्म के छह लाख कर्मचारियों ने फिर शूरू किया कामकाज

उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक संवाद में देसाई ने कहा कि राज्य में लगभग 25,000 कंपनियों ने फिर से कामकाज शुरू कर दिया है।

लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

मुंबई:  महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना पाबंदियों में ढील के बाद विभिन्न क्षेत्रों की इकाइयों में के करीब छह लाख कर्मचारियों ने कामकाज फिर शुरू कर दिया है. लॉकडाउन (बंद) के तीसरे चरण में उद्योगों को सशर्त राहत के बाद उनका फिर से खुलना शुरू हुआ है. उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक संवाद में देसाई ने कहा कि राज्य में लगभग 25,000 कंपनियों ने फिर से कामकाज शुरू कर दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ इन 25,000 फर्म में करीब छह लाख लोगों ने कामकाज दोबार शुरू कर दिया है.इसमें अकेले पश्चिमी महाराष्ट्र में 9,147 उद्योगों को काम दोबारा शुरू करने की अनुमति दी गयी है.इसमें से कुल 5,774 ने कामकाज शुरू कर दिया है।’’उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे और पिंपरी चिंचवाड में किसी उद्योग को दोबारा खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है क्योंकि यहां पर कोरोना के मामले ज्यादा हैं और यह रेड जोन में है। ‘सरकार यहां काम शुरू कराकर किसी तरह का जोखिम नहीं ले सकती. ’’

Share Now

\