नयी दिल्ली, 13 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
संकेत मिल रहे हैं कि आर्थिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के मकसद से कुछ राहतों के साथ बंद को दो और सप्ताह बढ़ाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’’
एक अधिकारी ने कहा कि देश के अधिकतर राज्य लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद कम से कम दो और सप्ताह बढ़ाने की वकालत कर रहे हैं और केंद्र सरकार व्यापक तौर पर द्विस्तरीय कार्ययोजना पर ध्यान दे रही है जिसमें देश में कोविड-19 को फैलने से रोकना तथा आर्थिक गतिविधियों को क्रमबद्ध तरीके से फिर से शुरू करना शामिल है।
इस बात के संकेत हैं कि सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है, वहीं प्रधानमंत्री की ओर से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कुछ राहतों की घोषणा की भी संभावना जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में कहा था कि जीवन और आजीविका दोनों को बचाना अहम है।
महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य पहले ही बंद को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9152 पहुंच गयी है।
इस बीच कई केंद्रीय मंत्रियों ने आर्थिक गतिविधियों में फिर से जान फूंकने की सरकार की योजना के तहत सोमवार से अपने दफ्तरों से काम शुरू कर दिया।
सूत्रों के अनुसार सरकार अनेक राज्यों, विशेषज्ञों तथा अन्य पक्षकारों की सिफारिशों तथा सुझावों पर भी विचार कर रही है।
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने सिफारिश की है कि कुछ चिह्नित उद्योगों और सेवाओं को उचित सुरक्षा मानकों के साथ सीमित गतिविधियां बहाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
देश के विभिन्न क्षेत्रों को वहां कोविड-19 के मामलों की संख्या को देखते हुए तीन जोन- रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटने का भी एक सुझाव है।
प्रधानमंत्री ने 19 मार्च और 24 मार्च को भी राष्ट्र को संबोधित किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)